एसपी गौरव सिंह और पीएसओ बलवंत बहाल


बाघल टाइम्स नेटवर्क

कुल्लू के बहुचर्चित थप्पड़ कांड के बाद से निलंबित चल रहे एसपी गौरव सिंह और पीएसओ बलवंत सिंह को सरकार ने बहाल कर दिया है। उधर गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने बहाली के अलग-अलग आदेश जारी कर दिए हैं। तैनाती होने तक दोनों का मुख्यालय शिमला निर्धारित किया गया है।

गौर हो कि 23 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के सामने एसपी कुल्लू रहे गौरव सिंह, एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद और मुख्यमंत्री के पीएसओ बलवंत सिंह भिड़ गए थे।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया के जरिये देश दुनिया में वायरल हो गया था। जिसके पश्चात 25 जून को गौरव और बलवंत को निलंबित कर दिया गया था। तथा बृजेश सूद को जांच में दोषी न पाए जाने पर सरकार ने बहाल कर फिर से सीएम सुरक्षा में लगा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!