कोविड वैक्सीनेशन की खुराक के लिए पंजीकरण आवश्यक नहीं


बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो (07अगस्त) स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि 18 या इससे अधिक आयु वर्ग के लोग जो कोविड वैक्सीनशन की अपनी पहली खुराक लेना चाहते हैं, वे कोविड टीकाकरण केन्द्र जाकर अधिक जानकारी लेकर टीकाकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जिनको दूसरी खुराक लगनी है, उन्हें कोविन पोर्टल पर जाकर आॅनलाइन पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने निकट के कोविड वैक्सीनेशन केंद्र जाकर दूसरी खुराक लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थी कोविशील्ड की पहली खुराक के 84 दिन पूरे होने के उपरान्त या कोविड संक्रमण से ठीक होने के तीन माह के बाद वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि लोग कोविन पोर्टल पर जाकर अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में सत्र की उपलब्धता की जानकारी ले सकते हैं और टीका लगवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!