बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 अगस्त) हिमाचल प्रदेश पेन्शनर फेडरेशन खण्ड अर्की (सोलन) की मासिक बैठक 9 अगस्त को खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे समुदायक भवन अर्की में होगी ।
जानकारी देते हुए फेडरेशन के प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बैठक में जिला प्रधान जयानंद शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहोंगे । उन्होंने बताया कि बैठक में फेडरेशन के आगामी चुनाव के अलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा फेडरेशन के किसी भी सदस्य ने यदि कोबिड का टीका नहीं लगवाया है तो वह अपने साथ अपना आधर कार्ड साथ लाये ताकि उन सदस्यों को टिका लगवाया जा सके।

उन्होंने सभी सदस्यों से बैठक में शामिल होने का आह्वान किया ।
