बाघल विकास परिषद की बैठक में गूंजा मुद्दा माइनिंग एरिया में खुले डी ए वी स्कूल ।


image

बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो( 03अगस्त)सब उपमंडल के अंर्तगत बाघल विकास परिषद द्वारा गांव ग्याना में परिषद के प्रधान परस राम की अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक में माइनिंग एरिया के सभी पंचायतों के लोगों ने हिस्सा लिया।जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक में मुख्य रूप से वर्ष 1992 को हुए लिखित समझोते अंबुजा,सरकार व माइनिंग एरिया के लोगों के बीच जो समझोते हुए हैं उनको निष्पक्ष रूप से लागू किया जाए।
बैठक के दौरान माइनिंग एरिया के सभी बेरोजगार युवाओं जिनकी अंबुजा में भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है,परन्तु आजतक उनको रोजगार से वंचित रखा गया है,उनको प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाएं।

 

बैठक में सभी पंचातों से आए लोगों ने एक संयुक्त मांग रखी कि माइनिंग एरिया में डीएवी पब्लिक स्कूल की ब्रांच खोली जाएं,जिनसे की माइनिंग एरिया के लोगों को 20 किलोमीटर तक का सफर रोज न करना पड़े,जिससे स्कूल के छोटे बच्चों को किसी परेशानी न करनी पड़े।
बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि माइनिंग एरिया के लोगों को रोजगार पुस्त दर पुस्त दिया जाए,क्योंकि उनकी भूमि जो अंबुजा ने अधिग्रहण की है वह पुस्त दर पुस्त थी तो रोजगार भी पुस्त दर पुस्त मिलना चाहिए।इस मौके पर कृष्ण लाल, रूपराम, पवन कुमार, विक्रम, जयदेव, बलदेव राज, भागचंद, रूपलाल, देशराज, हरीश सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!