बर्ठी ने पिंजौर को हराकर जीता वॉलीबॉल का खिताब, टूर्नामेंट में लिया 15 टीमों ने भाग


image

बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट ब्यूरो (02 अगस्त) बॉलीबॉल फाइनल मुकाबले में बरठीं टीम ने पिंजौर टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की । दाड़लाघाट के समीप ग्राम पंचायत रौडी के फाउंटेन यूथ क्लब रौडी द्वारा दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 15 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संजय अवस्थी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे।मुख्यातिथि ने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। इसलिए युवा को चाहिए कि वह खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाए।अवस्थी ने कहा कि खेल खेलने से बच्चों में आपसी सहयोग की भावना पैदा होता है और भाईचारा कायम रहता है।इसलिए युवाओं को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
इससे पूर्व आयोजकों ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को शॉल व टोपी पहनाकर समान्नित किया।

इस अवसर पर बॉलीबॉल फाइनल मुकाबले में बरठीं टीम ने पिंजोर टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।मुख्यातिथि ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम बरठीं को 8100 रुपये व ट्राफी दी। वहीं उप विजेता टीम पिंजौर को 5100 रुपये सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस बेहतर आयोजन के लिए मुख्यातिथि ने फाउंटेन यूथ क्लब रौडी को 15000 रुपये की राशि दी।

इस मौके पर ,, पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, पंचायत प्रधान रौडी रीना शर्मा, पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता , प्रेम केशव, हेमंत वर्मा, दीपक गजपति, क्लब प्रधान अजय शर्मा ,हरीश शर्मा, सुनील शर्मा, विनय शर्मा, तनुज शुक्ला, तरुण ठाकुर, नवीन, बंटू शुक्ला, राकेश महाजन, करण, अजय ठाकुर, विक्रम ठाकुर ,हीरालाल ठाकुर, ललित, जय सिंह ठाकुर, पवन, गौरव शुक्ला सहित क्लब के सदस्यों सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!