शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच घायल मामला दर्ज


image

बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट ब्यूरो (31 जुलाई )शनिवार को शिमला मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दाड़लाघाट के समीप एक निजी बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिस कारण बस सवारियों सहित ट्रक चालक घायल हो गया । घायलों को तुरंत दाड़लाघाट अस्पताल ले जाया गया तथा बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर प्रशासन की ओर से भी नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर घायलों को फौरी राहत प्रदान की ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक कमल जीत पुत्र कली राम निवासी सुरजपुर डा पिपलुघाट ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया है कि जब वह ट्रक नम्बर एचपी-62बी-3627 में सीमेंट लोड़ करके दाड़लाघाट से शिमला को जा रहा था तो . दाड़लाघाट से कुछ ही दूरी पर झरना के समीप शिमला कि तरफ से न्यु प्रेम बस नम्बर एचपी-68-5959 तेज रफ्तारी व गलत दिशा से आने की वजह से भीषण टक्कर हो गई , तथा बस में बैठी सवारियां घायल हो गई ।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना कर ट्रक चालक के ब्यान के आधार पर लापरवाही तथा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है ।

image

डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में घायलों को दाड़लाघाट अस्तपाल में उपचार देकर उन्हें अस्तपाल से छुटी कर दी है प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार दाड़लाघाट इंदर कुमार ने मौके पर जाकर घायल यात्रियों का हालचाल जाना व फौरी राहत के तौर पर 5 घायल लोगों को राशि वितरित की।, वही बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!