जंगम के भेष में दिन को हो रही लूट , शाम को दिखते हैं मयखानों में ।


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (30 जुलाई) सावन के महीने में जंगमो की भेष में घूम रहे लोगों की खूब मौज लगी है । उपमंडल मुख्यालय सहित साथ लगते गांवों में जंगम (शंम्भू ) गांवों की ओर निकलते हैं तथा धर्म के नाम पर लोगों से दान दक्षिणा इकट्ठी कर शाम को मैखानो में दिखाई देते हैं । बता दे अर्की में दो प्रसिद्ध लुटरू तथा मुटरु महादेव की गुफा है जंहा सावन की आड़ में दर्जनों तथाकथित जंगम अर्की पंहुचते हैं । यह जंगम शिवभक्त का चोला पहनकर लोगों से पैसे मा़गते है और यदि कोई व्यक्ति ज़गम को मनचाहा दान न दे तो उनसे झगड़ा करने पर भी उतारु हो जाते हैं
शुक्रवार को ग्राम पंचायत पलोग की एक महिला के घर एक जंगम पहुंचा व, दान दक्षिणा के लिए महिला के दरवाजे पर खड़ा हो गया महिला ने अपनी यथाशक्ति के अनुसार धन उसकी झोली मे डाल दिया , लेकिन जंगम दिए गए दान से संतुष्ट नहीं हुआ तथा पुनः महिला से ज्यादा धन मांगने की बात करने लगा । यही नहीं महिला को अकेला देख शिवदोष जैसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा।
गनिमत रही कि पास ही पंचायत की वार्ड सदस्य कांता चौहान थी वार्ड पंच ने जंगमो को पुलिस को शिकायत करने की बात कही । जिस कारण जंगम वंहा से नौ दो ग्यारह हो गए।
इसके पश्चात महिला पंच ने प्रधान व उपप्रधान को सूचित कर घटना के बारे में जानकारी दी। हालांकि उप प्रधान तिलक राज शर्मा ने उन्हें अर्की पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया तथा दूसरी बार पंचायत में बिना परमिशन के ना आने की हिदायत दी
उधर पंचायत के प्रधान नरेंद्र कुमार ने कहा कि कोई भी ग्राम पंचायत पलोग में बाहरी व्यक्ति आता है तो तुरंत पंचायत के प्रतिनिधियों को सूचित करें ।

क्या कहते हैं डी एस पी?
डी एस पी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने कहा कि इस बारे में फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी इस तरह की लूटपाट या जोर जबस्ती करें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!