
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 जुलाई) शुक्रवार को विद्युत कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने संघ प्रधान संदीप गुप्ता की अगुवाई में अधिशासी अभियंता विधुत विभाग अर्की विकास ठाकुर को ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर विद्युत बोर्ड प्रबंधन वर्ग द्वारा विद्युत तकनीकी कर्मचारियों की मानी हुई मांगों को लागू न करने पर पर रोष व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि गत 19 जुलाई को बोर्ड सचिवालय शिमला में भी प्रदेश तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया था, परन्तु विभाग अभी तक कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है । उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मुश्किल समय में भी तकनीकी कर्मचारी रात दिन कम स्टाफ होने के कारण भी उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलाता रहा है । परंतु जब तकनीकी कर्मचारी वर्ग को कुछ देने की बात आती है तो बोर्ड प्रबंधन वर्ग द्वारा उन्हें ठेंगा दिखा दिया जाता है।

इस सौतेले व्यवहार को अब तकनीकी कर्मचारी संघ सहन नहीं करेगा । उन्होंने बोर्ड प्रबंधक वर्ग को चेताया कि इसके उपरांत भी यदि तकनीकी कर्मचारियों की मांगों को ना माना गया तो प्रदेश तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसके जिम्मेदारी बोर्ड प्रबंधन वर्ग की होगी।
