
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(26 जुलाई ) विद्युत उपमंडल अर्की के सहायाक अभियन्ता मनमोहन चन्देल ने बताया कि अर्की अस्पताल की अपग्रेडेशन के कारण 28 जुलाई को अस्पताल, रैस्ट हाऊस रोड़, नया बस स्टैन्ड, पुराना बस स्टैन्ड, एल.आई.सी. कार्यालय, एस.डी.एम. कार्यालय, बनेड़ी तथा वार्ड नबर 1 व 2 में विद्युत आपुॢत सुबह 10बजे से सांय 5 बजे तक बाधित रहेगी।
