कारगिल युद्ध के रण बांकुरों की शहादत को किया याद सेवा निवृत्त सेना के जवानों को भी किया सम्मानित


image

बाघल टाइम्स

ब्यूरो  कुनिहार(27 जुलाई)कारगिल युद्ध के रण बांकुरों के शहादत को याद करते हुए विकास खण्ड कुनिहार में इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी कुनिहार पुष्पा कुमारी ने की  इस अवसर पर विकास खण्ड कुनिहार के सेवा निवृत्त सेना के जवानों को सम्मानित किया गया।

खण्ड विकास अधिकारी ने सभी सेवा निवृत्त जवानों को कारगिल शौर्य दिवस पर आयोजित  कार्यक्रम में पहुंचने के लिये आभार व्यक्त किया व 60 दिनों तक चले कारगिल युद्ध के उन रणबांकुरों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान कारगिल की लड़ाई में 60 दिनों तक पाकिस्तान से लोहा लेने वाले नायक मेजर सुरेंद्र पाल ने कारगिल की लड़ाई को सबके साथ सांझा किया। वंही 1962 के युद्ध के नायक चेत राम व 1971 की युद्ध मे भाग ले चुके सोहन लाल ने उस युद्ध की यादों को सभी के साथ सांझा किया।

 खण्ड विकास अधिकारी ने कार्यक्रम के अंत मे सेना के इन सेवा निवृत्त नायकों की जुबानी सांझा किये गए पलो से भाव विभोर होकर नम आंखों से कार्यक्रम में पहुचने व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया।इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी पुष्पा कुमारी,सुप्रिडेंट केदार नाथ पांडे,पंचायत निरीक्षक रत्न सिंह नेगी,एलएसईओ बलविंदर कौर व कुनिहार क्षेत्र के करीब 20 सेवानिवृत जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!