

बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो(24जुलाई)
अर्की कुनिहार मार्ग पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार 5 लोग घायल हो गए घायलों को तुरंत तुरंत उपचार के लिए कुनिहार अस्पताल ले जाया गया वहीं पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगाराम पुत्र स्व0श्र नन्दूराम निवासी गांव पलथी, डा0 अहोर, तह0 घुमारवीं, जिला बिलासपुर ने बताया कि आज इसके भान्जे की बारात ननावां से कुम्हारहट्टी गई थी, जहां से जब बारात वापस आई तो यह प्रीतम सिंह पुत्र कांशीराम गांव मलोट, डा0 लेहरी सरेल, संजय कुमार S/O पुरूषोत्तम दत्त गांव ग्वाल मुठवानी, डा0 ननावां, तह0 घुमारवीं, श्याम लाल S/O श्री हरिराम गांव ननावां, तह0 घुमारवीं गाड़ी नं0 HP23C-9941 में सूरेश कुमार S/O भाग सिंह गांव सनोर, डा0 पनोह, तह0 सदर, जिला बिलासपुर, हि0प्र0 के साथ वापिस ननावां जा रहे थे।
गाड़ी मालिक सूरेश कुमार स्वयं गाड़ी चला रहा था। जब कुनिहार बाजार से थोड़ा आगे अर्की रोड़ पर पंहुचे तो सुरेश कुमार ने गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाते हुए सड़क से नीचे फैंक दिया। तथा गाड़ी में सवार 5 व्यक्ति घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से कुनिहार चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।