
शिमला ब्यूरो

उन्होंने कहा कि देश मे फिजूलखर्ची जोरो पर है। राठौर ने कहा कि भाजपा चार्वाक ऋषि की संतानें है। वह ऋषि उधार लेकर घी खाते थे। भाजपा भी इसी का अनुसरण कर रही है। महामन्दी के दौर में कर्ज लेकर नियुक्तियां व फिजूलखर्ची करना शर्मनाक है। नये संसद भवन बनाने की कोई जरूरत नही थी। लेकिन देश का पैसा एसो आराम पर उड़ाया जा रहा है। प्रदेश की सरकार स्वेदनहीन सरकार है। लोगों को सुविधा देने के बजाए करोड़ो रूपये की गाड़ियां खरीदी जा रही है। कर्जा लेकर नए चैयरमेन व अन्य नियुक्तियां दी जा रही है। कांग्रेस इसका सड़को पर उतरकर विरोध करेगी।
राठौर ने कहा कि प्रदेश में बेधड़क आ रहे पर्यटकों पर लगाम लगाना आवश्यक है। कोरोना अभी खत्म नही हुआ है लेकिन प्रदेश में कोरोना नियमो का कड़ाई से पालन नही हो रहा है। ऐसे में अगर तीसरी लहर आती है तो उसकी शुरुआत हिमाचल से होगी। सरकार को बंदिशें लागू रखनी चाहिए ताकि तीसरी लहर से बचा जा सके।
