
बाघल टाइम्स
72वें वन महोत्सव के उपलक्ष्य में बुद्ववार को नगर पंचायत अर्की , जिला रेड क्रॉस सोसाइटी तथा वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण किया गया
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान अरण्य पाल वन विभाग हेमन्त कुमार गुप्ता विशेष रूप में उपस्थित रहे।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अर्की के देवधार तथा लूटरु महादेव के समीप स्मृति वाटिका में चीनार, बान, देवदार, मोरु सहित विभिन्न प्रजातियों के लगभग 400 पौधे रोपित किए गए । इसके अलावा बाल विकास परियोजन विभाग द्वारा एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत भी पौधे लगाऐ गए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद गौतम ने बताया कि महोत्सव में नवजात बालिकाओं के परिजनो द्वारा पौधारोपण कर बालिका की नेम प्लेट भी लगाई गई। वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया
इस मौके पर नगर पंचायत उप प्रधान हेमेंद्र गुप्ता, पार्षद सुरेंद्र कुमार ,डीएफओ कुनिहार एच के गुप्ता, वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्की लेख राम ,सीडीपीओ अर्की विनोद गौतम, परमिंदर ठाकुर, व कमेटी के सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
