
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (19जुलाई) पौधरोपण वन सरक्षंण और पर्यावरण को बचाने में ग्राम पंचायत रौडी के फाउंटेन यूथ क्लब के युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। फाउंटेन यूथ क्लब रौडी के सौजन्य से चाार दिवसीय पोधा रोपण का अभियान चलाया। इस दौरान देवदार,आंवला व अन्य फलदार पौधों सहित करीब 200 पौधे ए सी एफ (अम्बुजा सिमेंट फांऊडेशन ) के सहयोग से प्राप्त करके उनका जगह जगह रोपण किया गया।

क्लब के प्रधान अजय कुमार ने बताया कि भविष्य में भी युवाओं को पर्यावरण के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित करने की मुहिम जारी रहेगी ।
इस दौरान क्लब सदस्यों द्वारा ग्रामवासियों को कोरोना से बचाव के नियमों के बारे में बताया तथा नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई ।
इस अवसर पर क्लब प्रधान अजय कुमार,कोषाध्यक्ष विनय शर्मा, तरुण, तनुज, प्रदीप, अरुण,कमल, राहुल, निखिल, हरीश, नवीन, सनी, राकेश सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
