
बाघल टाइम्स
(17जुलाई) नेहरू युवक मंडल गलोग द्वारा गलोग के देेेववधार के समीप प्रधान दिलीप वर्मा की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया। वही पौधा रोपण भी किया गया।

मंडल प्रधान दिलीप वर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम सभी युवाओं ने मंदिर परिसर के आसपास उगी झाड़ियों को काटा व प्लास्टिक के कचरे को इकट्ठा कर उसका निष्पादन किया इसके पश्चात सभी सदस्यों द्वारा पीपल ,बड़ व बिल पत्र के पौधे लगाए तथा मंदिर परिसर में फूलों के पौधे भी रोपे गए।
मंडल के सदस्यों ने कहा कि हम सभी को अपने आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण करना चाहिए उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि बरसात के मौसम में पौधों का रोपण करें तथा पर्यावरण को बचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।
अभियान में हेमराज,नरोत्तम,राजकुमार,कर्म ठाकुर,यशपाल सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
