
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (15जुलाई) भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ हिमाचल प्रदेश की जिला कार्यकारिणी सोलन व कुनिहार इकाई की संयुक्त बैठक आज कुनिहार के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में जिला अध्यक्ष बाबूराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में प्रदेश महासंघ के महामंत्री इंद्रपाल शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण चंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में पेंशनरों की प्रमुख मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें हिमाचल सरकार से सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को प्रदेश में शीघ्र लागू किए जाने की मांग की गई। कर्मचारी व पेंशनरों को जनवरी 2020 से दे महंगाई भत्ते की किस्सों को शीघ्र जारी किए जाने की मांग की गई। पेंशनरों के लिए 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर मिलने वाली विशेष राशि को मूल वेतन में जोड़े जाने की भी मांग की गई। प्रदेश के कर्मचारियों वह पेंशनरों के लिए कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन किए जाने वह राज्य स्तर पर संयुक्त सलाहकार समिति का गठन किए जाने की मांग की गई। वर्ष 2003 के बाद सेवारत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिए जाने का प्रावधान करने की मांग की गई।
प्रदेश सरकार द्वारा पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के दे भक्तों के लिए 255 करोड रुपए की राशि जारी किए जाने के लिए सरकार का धन्यवाद किया गया तथा सरकार से मांग की गई की इन कर्मचारियों को हर महा समय पर वेतन और पेंशन स्थाई रूप से प्रदान की जाए।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने पेंशनरों की विभिन्न मांगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सरकार से प्रमुख मांगों को शीघ्र स्वीकार किए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले चार उपचुनाव से पहले सरकार कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने और महंगाई भत्ते को जारी करने की घोषणा करें। बैठक में जिला के उपाध्यक्ष हेतराम ठाकुर व शंकर लाल ठाकुर जिला महामंत्री श्यामानंद वित्त सचिव ओमप्रकाश गर्ग कुनिहार इकाई के प्रधान ओम प्रकाश भारद्वाज महामंत्री मनीराम आदी मौजूद रहे
