
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15जुलाई) पूूूूर्व मख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह के अस्थी कलश आज राजीव भवन शिमला से प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सभी विधानसभा क्षेत्रों केे मंडल अध्यक्षों को विधानसभाा क्षेत्रों में दर्शनो केे उपरांत प्रवाहित करनेेे के लिए दिए। इसी कड़ी में अर्की ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रूपसिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 16 जुलाई को सुबह 11:00 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के प्रांगण मे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा उनके अंतिम दर्शनों के लिए उनका अस्थि कलश रखा जाएगा।
ताकि क्षेत्र की जनता अपने प्रिय विधायक स्व0 राजा वीरभद्र सिंह के दर्शन कर सके व श्रद्धांजलि अर्पित कर सके।

इसके पश्चात 17 जुलाई 2021 को सभी कांग्रेस जनों द्वारा सुबह 9:30 बजे ग्राम पंचायत बनोह खरड़हट्टी के नजदीक अर्की की मुख्य गम्भर नदी में अस्थियां जल प्रभावित की जाएगी।
