
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (13जुलाई ) भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति सोलन की बैठक 15 जुलाई वीरवार को कुनिहार की शिव ताण्डव गुफा के प्रांगण में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य करेंगे । जानकारी देते हुए भाजपा जिला महामन्त्री अमरसिंह परिहार ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डाॅ राजीव सहजल, शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरूषोतम गुलेरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल, जिला प्रभारी पायल वैद्य , सह प्रभारी संजय सूद, पूर्ण कालिक विस्तारक अक्षय भरमौरी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।
यह बैठक सुबह 10 बजे प्रांरभ होगी। महामन्त्री ने जिला व मंडल के पदाधिकारियों,कार्यसमिती सदस्यों मोर्चो व प्रकोष्ठो के अध्यक्षों एँव सदस्यओं से बैठक में पहुंचने की अपील की है।
