
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (12जुलाई )
हिमाचल प्रदेश स्वतंत्र स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण संघ के सदस्यों की एक वर्चुअल बैठक हुई।बैठक में राजनीति के युगपुरुष एवं 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के निधन पर सदस्यों ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी परिवारों ने अपना हितैषी और मार्गदर्शक खो दिया है।संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया,महासचिव हरीश गुप्ता,उपाध्यक्ष मधु ठाकुर,जिला प्रधान नरेश शर्मा सहित अन्य जिलों के प्रधानों ने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन से हिमाचल में शून्य पैदा हो गया है,जिसकी भरपाई असंभव है।

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके उत्तराधिकारियों की मांगों और समस्याओं को कभी अनदेखा नहीं किया। हरीश गुप्ता ने वर्चुअल बैठक में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार ज्वालामुखी सम्मेलन को कभी भूल नहीं सकते जिसमें राजा वीरभद्र सिंह द्वारा संघ की सभी मांगों को मानकर इन परिवारों को बड़ा तोहफा दिया था।
उन्होंने हमेशा स्वतंत्रता सेनानियों को मान सम्मान दिया,मांगों और समस्याओं के समाधान में तत्परता ही दिखाई। उन्होंने अपने दरबार से कभी किसी को निराश नहीं लौटाया।
