बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट(05 जुलाई )पटवार सर्कल मांगल से पटवारी कृष्ण प्रकाश 10 महीने दिन-रात निष्ठा से कार्य करते हुए पदोन्नत होकर फील्ड कानूनगो बनकर वरुणा नालागढ़ गए। उन्होंने 10 माह में अपने पद पर रहकर पटवार सर्कल मांगल की जनता की सेवा की व उन्हें लोगों का भरपूर स्नेह भी मिला।4 जुलाई 2021 को ग्राम पंचायत मांगल की प्रधान उर्मिला देवी,उपप्रधान सीताराम ठाकुर,समाजसेवक दीतु राम,नीम चंद चौहान,हीरा सिंह कंवर,हरनाम सिंह सेन आदि ने पटवारी से फील्ड कानूनगो बने कृष्ण प्रकाश व उनकी धर्मपत्नी सीमा को शॉल व टोपी पहनाकर आदर सम्मान सहित विदा किया।उपप्रधान सीताराम ठाकुर ने कहा कि हमें सभी विभागों के कर्मचारी से यही उम्मीद है कि वह इमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से कार्य करें।हम सभी का आदर सम्मान और सहयोग करेंगे।इस मौके पर प्रधान उर्मिला देवी,उपप्रधान सीताराम ठाकुर,कानूनगो कृष्ण प्रकाश,सीमा,समाजसेवक दीतु राम,नीम चंद चौहान,हीरा सिंह कंवर,हरनाम सिंह सेन मौजूद रहे।
