बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट (02 जुलाई ) दाड़लाघाट की दावटी पंचायत के शिवनगर में 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना का आयोजन विधि-विधान के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया। सोमवार से इन ज्योतिर्लिंगों की स्थापना के लिए महापाठ का आयोजन चल रहा था। 12 ज्योर्तिलिंगों की स्थापना के साथ इस क्षेत्र का धार्मिक दृष्टि से अब महत्व ज्यादा बड़ गया है।

यह आयोजन घनागुघाट पंचायत के तीन बार प्रधान रहे समाज सेवी व उद्यमी हरिराम कौंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गोबिंद राम शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए दावटी पंचायत के उप प्रधान हीरा कौंडल ने बताया कि यहां पर बजरंगबली का मंदिर होने के साथ शनिदेव का मंदिर भी है। मंगलवार व शनिवार के दिन यहां पर काफी भीड़ रहती है।
ज्योर्तिलिंगों के स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों ने इसका पूरा श्रेय दावटी पंचायत की जनता को तथा हरिराम कौंडल और मंदिर कमेटी सदस्यों को दिया है।

इस अवसर पर हरिराम कौंडल, बाबूराम ठाकुर ,धर्मपाल शर्मा ,दावटी पंचायत की प्रधान इंदिरा शर्मा सहित दावटी पंचायत के वार्डों के सदस्य तथा अन्य अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।