बाघल टाइम्स
शिमलाा (02जुलाई ) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान बीते 23 जून को कुल्लू में पुलिस अफसरों के बीच लात घूसों वाले ऐपिसोड के बाद बाद हटाए गए एडिशनल एसपी बृजेश सूद को सरकार ने फिर से एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा के पद पर लगा दिया है। वंही मुख्यमंत्री सुरक्षा का कार्यभार देख रहे पुनीत रघु को भी रिलीव करने को लेकर मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें 23 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के सामने एस पी कुल्लू तथा मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते में मौजूद एडिशनल एस पी के बीच लात घूंसे चले थे जिसके पश्चात सरकार ने
जांच के बाद सरकार ने एसपी कुल्लू रहे गौरव सिंह और पुलिस मुख्यालय ने मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) रहे एएसआई बलवंत सिंह को निलंबित कर दिया था।
