शिमला में पुलिसकर्मी ने पर्यटक युवक को जडे थप्पड़


image

बाघल टाइम्स

शिमला(1जुलाई) हिमाचल प्रदेश पुलिस एक बार सुर्खिंयो में आ गई है । ताज़ा मामले में राजधानी शिमला के पुलिस कांस्टेबल द्वारा पर्यटक युवक को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। जिसका विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायल हो रहा है ।
मिली जानकारी मुताबिक हरियाणा के पर्यटक कार नं
बर एचआर -06 वाई 7720 से शिमला घूमकर हरियाणा वापिस लौट रहे थे । यह घटना गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे की है जब विक्टरी टनल पर यातायात पुलिसकर्मी ने पर्यटकों की कार को चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया । लेकिन कार सवार पर्यटक वहां नहीं रूके , तो 100 मीटर फांसले पर तैनात एक अन्य पुलिस कर्मी ने गाड़ी को रोका ।

कार से उतरते ही एक पर्यटक डयूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी से बहस करने लगा । इसी बीच यातायात पुलिस कर्मी ने पर्यटक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी ।
शिमला में पुलिसकर्मी ने पर्यटक युवक को जडे थप्पड़, युवक पर गाली गलौच करने का आरोप

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे और एसपी शिमला मोहित चावला ने थप्पड़ जड़ने वाले यातायात पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर लिया । माहित चावला ने इस घटना को दुखद बताया है । उन्होंने कहा कि डीएसपी यातायात को जांच कर दो दिन में रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!