
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट (30जून)अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउंडेशन बागा द्वारा स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर के सहयोग से ओएचएस सेंटर सराई घाट में कोविड-19 का टीकाकरण 18 से 45 वर्ष आयु समूह एवं 45 से अधिक आयु वर्ग का टीकाकरण का कार्य 4 अप्रैल 2021 से निरन्तर किया जा रहा है।
अल्ट्राटेक सीमेंट के ईकाइ प्रमुख विवेक माथुर के मार्गदर्शन में कोविड-19 का टीकाकरण का कार्य ओएचएस सेंटर में किया जा रहा है जिसमे अभी तक 1148 का टीकाकरण किया जा चुका है।

अल्ट्राटेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउंडेशन के ग्रामीण विकास प्रभारी कुलीन देशमुख ने बताया कि धार टटोह स्वास्थ्य केन्द्र से निशा शर्मा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाल देई और यासीन द्वारा टीकाकरण का कार्य किया गया जिसमें ओएचएस सेंटर प्रभारी डाक्टर राकेश शर्मा,कपिल एवं सीएसआर रीचा ठाकुर के साथ साथ समुदाय में टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने मे सीएसआर टीम महिला मंडल,स्वयं सहायता समूह एवं ग्राम पंचायत मांगल,बागा,धारटटोह का सराहनीय सहयोग रहा।
