
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट(30जून)हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट के अध्यक्ष सुखराम नड्डा व महासचिव प्रेम केशव ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अजय कोचर के चुन्ने जाने पर बधाई दी।
महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि अजय कोचर गरीब लोगों के अलावा कर्मचारी हितैषी रहे हैं,उन्होंने गरीबों व कर्मचारियों के हितों के लिए जिला न्यायालय से उच्च न्यायालय तक पैरवी करके लोगों को उचित न्याय दिलाया।
एसोसिएशन के अन्य सदस्यों में गीता राम,प्रेम केशव,नंद लाल शर्मा, कपलास, शांता,संतराम,रविदत्त,मदनलाल,परसराम,गोरखु राम,फुल राम,जगन्नाथ शर्मा,तुलसीराम सहित अन्य सदस्यों ने अजय कोचर को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
