सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

29- जून- मंगलवार

1 कोरोना: डॉ. वीके पॉल बोले- तीसरी लहर की तारीख देना उचित नहीं, देश में ब्लैक फंगस के अब तक कुल 40845 मामले

2 केंद्र ने चेताते हुए कहा- कोविड-19 की दूसरी लहर अभी भी खत्म नहीं हुई, कोरोना के सभी स्वरूपों पर वैक्सीन प्रभावी.

3 कभी 6 हफ्ते, कभी 6
महीने…अब पता नहीं, तीसरी लहर को लेकर कन्फ्यूजन में केंद्र?कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार विरोधाभासी बयान केंद्र सरकार के एक्सपर्ट्स की तरफ से आ रहे हैं।

4 भाजपा ने सरकार के प्रोत्साहन पैकेज की सराहना की, कहा: अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा

5 केंद्र द्वारा सोमवार को घोषित आर्थिक पैकेज को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि लोगों को कर्ज की खुराक नहीं बल्कि मदद के रूप में जेब में रुपये डालने की जरूरत है

6 मैं चाहता तो पीएम या राष्ट्रपति बन सकता थाः बोले रामदेव-आज भी बन सकता हूं, पर मैं केवल योग के लिए बना

7 सरकार के एक्शन से पहले ट्विटर ने सुधारी गलती, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश बताने वाला नक्शा हटाया

8 भारतीय उच्च शिक्षा आयोग के गठन का इंतजार जल्द होगा खत्म, संसद के मानसून सत्र में आ सकता है विधेयक

9 अपने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि देना भूले राहुल तो बीजेपी ने कसा तंज,गृह राज्य मंत्री जीके रेड्डी ने कहा कि राहुल गांधी इतने व्यस्त हैं कि वे पीवी नरसिम्हा राव को उनकी 100 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देना “भूल गए” हैं

10 पश्चिम बंगाल में 15 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन;कुछ शर्तों के साथ सैलून, ब्यूटी पार्लर और जिम खोलने की मिली इजाजत

11 पश्चिम बंगाल: सीएम ममता ने धनखड़ को बताया भ्रष्ट, कहा- केंद्र ने कैसे बना दिया इन्हें राज्यपाल

12 राज्यपाल धनखड़ का ममता पर पलटवार, कहा- ‘मैंने बच्चों के दस्ताने नहीं पहने हैं

13 राजधानी दिल्ली में सुधरे हालात, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 59 नए मामले आए, 72 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए और 2 मौतें हुईं

14 महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6727 नए मामले आए, 101 मौतें; 10812 हुए ठीक

15 पंजाब कांग्रेस में कलह: नवजोत सिंह सिद्धू को हाईकमान ने दिल्ली बुलाया, राहुल और प्रियंका से आज करेंगे मुलाकात

16 हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा: बरात लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!