
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट (28जून)सब उपमंडल दाड़लाघाट की ग्राम पंचायत सुधार सभा की बैठक जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।सभा के महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायत रौडी (धार) के गांव डुगली के लिए एंबुलेंस रोड बारे पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक वीरभद्र सिंह द्वारा इस रोड के लिए पांच लाख देने की घोषणा की गई थी,मगर आज तक केवल दो लाख की राशि ही इस सड़क निर्माण के लिए मिली है।
बैठक के दौरान सुधार सभा के सदस्यों द्वारा उपायुक्त सोलन से आग्रह किया कि बाकी राशि इस सड़क निर्माण के लिए मुहैया करवाई जाए।सब मंडल सुधार सभा का ग्राम पंचायत रौडी (धार) से आग्रह है कि इस सड़क निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं अर्की क्षेत्र के विधायक वीरभद्र सिंह को अपना प्रस्ताव भेजें।गांव डुगली की समस्या बहुत ही जायज है,इस समस्या के समाधान हेतु सुधार सभा द्वारा अंबुजा की सहयोगी संस्था एसीएफ से भी आग्रह किया कि अंबुजा से भी सहयोग लिया जाए।
सुधार सभा के महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि अंबुजा कंपनी के एचओडी से आग्रह है कि 1992 के समझौतों को लागू किया जाए,जिसमें परिवार के एक सदस्य को रोजगार देना की बात की गई थी। बैठक में इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

इस मौके पर ग्राम पंचायत सुधार सभा दाड़लाघाट के समस्त सदस्य मौजूद रहे।
