
बाघल टाइम्स
सिरमौर (28जून) शिलाई के अंतर्गत टिंबी-बकरास संपर्क सड़क मार्ग पर पशोग नामक स्थान पर आज (सोमवार) शाम एक बोलेरो कैम्पर एचपी-17 सी 4137 गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने पांवटा अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मृतकों में आठ लोग एक ही गांव चढेऊ से संबंधित हैं। कांडो भटनोल और बशोग निवासी दो लोगों ने भी दम तोड़ा है। बताया जा रहा है कि सभी लोग बरात में जा रहे थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। मौके पर नौ शवों को खाई से निकाला गया फिलहाल दुर्घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
गाड़ी में कितने लोग सवार थे इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। डीएसपी बीर बहादुर ने दुर्घटना की पुष्टि की है।
