
बाघल टाइम्स
अर्की (26जून)श्रम कार्यालय सोलन द्वारा बखालग पंचायत के मुख्यालय में मनरेगा के तहत 90 दिन पूरे करने वाले 14 श्रमिकों को इंडक्शन चूल्हे वितरित किए गए।
जानकारी देते हुए बखालग पंचायत के उप प्रधान पूर्ण चन्द शर्मा ने बताया कि शनिवार को श्रम कार्यालय के मोटीवेटर ने उन मजदूरों को जिन्होंने एक वर्ष मे 90 दिन मनरेगा के तहत काम किया था तथा श्रम कार्यालय सोलन में अपना नाम का पंजीकरण किया है उन्हे इंडक्शन चूल्हे वितरित किए। इस अवसर पर बखालग पंचायत प्रधान रूप देई ठाकुर, मोहन चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
