
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट(26जून) अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट ने अंतराष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी दिवस का ऑनलाइन आयोजन किया।इस मौके पर कार्यक्रम का आगाज जीएसटी टैली के प्रशिक्षक राज कुमार गुप्ता ने किया।
इस दौरान राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अवैध नशीली दवाओं की तस्करी किस तरह से हो रही है और उनके लिए टारगेट ग्रुप सबसे पहले हमारे देश का नौजवान व युवा पीढ़ी है के बारे में विचार सांझा किए।इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षुओं ने भी अपने विचार साँझा किए।जिसमें रीना,हिमाशी,सुमित,सीमा वर्मा आदि ने वर्तमान समय में नशाखोरी के प्रभाव व उससे बचने के ऊपर अपना वक्तव्य रखा।

इस दौरान विभिन्न ट्रेड के छात्रों ने चित्रकला प्रतिस्पर्धा में भी भाग लिया तथा इसके माध्यम से नशे से बचने के लिए संदेश दिया।संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने इस मौके पर सामुदायिक सहयोग व सामुदायिक भागेदारी को अहम बताते हुए इस लड़ाई से लड़ने के लिए सभी को आगे आने का आग्रह किया,क्योंकि नशा एक ऐसा खतरा है।जिससे अपराध,भ्रष्टाचार,आतंकबाद व गरीबी जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है।
नशीली दवा तस्करी के साथ-साथ,अवैध मानव तस्करी भी हमारे समाज के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है,जिसको हम जागरूकता व एक शपथ लेते हुए की कम से कम अपनी जिंदगी में एक इन्सान को तो इस चंगुल से बचाएंगे।इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षकों सहित लगभग 115 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
