
बाघल टाइम्स

मंडी (25जून) जोगिंद्रनगर उपमंडल की टिकरू पंचायत के गांव चांदणी के मां-बेेटे की डूबने से मौत हो गई है। स्थानीय अस्पताल में पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
चांदणी गांव के अच्छर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी रज्जा देवी 38 व उनका नौ वर्षीय बेटा अभिषेक खेतों में काम के लिए जा रहे थे, तो रास्ते में बेटे का पांव फिसला और बलोहल खड्ड में गिर गया, यह सब देख कर मां ने भी बेटे को बचाने के लिए छलांग लगा दी।
गोताखोरों ने तुरंत ही खड्ड से उन्हें निकाला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ही बेहोशी की हालत में मां- बेटे को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया
