
बाघल टाइम्स
शिमला (25 जून) केद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हिमाचल दौरे को कांग्रेस नेताओं ने चुनावी दौरा करार दिया है| नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है|
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं तो केंद्रीय मंत्री भी आना शुरू हो गए हैं| उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चुनावों में भाजपा को वोट दिलवाने के लिए नितिन गडकरी हिमाचल आए थे और 65 हजार करोड़ रुपये के 69 नेशनल हाईवे की घोषणा की थी लेकिन अब तक उनका कोई अता-पता नहीं है|

उन्होंने कहा कि देवभूमि में उनका स्वागत है, लेकिन इस बार जनता को भ्रमजाल,धोखे और फरेब में न रखें, पिछली घोषणाओं को पूरा करें| नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये सब घोषणाएं आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए की जा रही

वंही शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी कहा कि 69 नेशनल हाई वे को लेकर विधानसभा में सरकार से पूछे गए सवाल के जबाव में सब साफ हो गया है कि सरकार इन नेशनल हाई वे को लेकर घोषणाओं के बाद अब तक केवल 250 से 275 करोड़ रुपये केवल डीपीआर बनाने के लिए केन्द्र सरकार से मिले हैं, इसके अलावा कुछ नहीं मिला है।