पूर्व पंचायत सदस्य ने प्रवासी मजदूरों द्वारा हुड़दंग मचाने पर की शिकायत

बाघल टाइम्स

दाड़लाघाट(21जून)

ग्राम पंचायत रौड़ी से पूर्व पंचायत सदस्य जगदीश शर्मा ने दाड़लाघाट थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें अंबुजा सीमेंट कंपनी के ऑडिटोरियम में रह रहे लेबर के लोगों द्वारा हर रोज रात को शराब पीकर गाली गलौज करने व हुड़दंग मचा कर शांति भंग करने के बारे में शिकायत की है।जगदीश शर्मा ने कहा है कि रौड़ी गांव में अंबुजा सीमेंट कंपनी द्वारा इस बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल में लेवर के 15 से 20 लोग लगभग पिछले एक माह से ठहराए गए हैं।वे लोग शराब के नशे में रात के 9 बजे से लेकर 12 बजे तक आपस में पूरे जोर से गाली गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहते है।
इस बिल्डिंग के पीछे हम लोगों के घर होने के कारण हमलोग रात को न बाहर अपनी छत पर घूम सकते हैं और न ही चैन से सो सकते हैं,वही हमने कई बार इस बारे कंपनी की सेक्यूरटी के अधिकारियों को व कंपनी के लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारियों को इस बारे बात बता चुके हैं,लेकिन इन लोगों के समझाने के बावजूद ये लेबर के लोग नहीं मान रहे हैं और रोजाना अभद्र गालियां व शराब के नशे में हुड़दंग मचाना जारी है।

जगदीश शर्मा ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन मजदूरों को इस बिल्डिंग से कहीं और शिफ्ट किया जाए ताकि गांव के लोग,महिलाएं,बच्चे चैन से रह सके व गांव में शांति कायम हो सके।

थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया था,लेकिन मौके पर इस तरह का कोई भी मामला सामने नही आया अगर फिर इस तरह का मामला सामने आता है तो कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!