बाघल टाइम्स
अर्की (19जून) विधानसभा क्षेत्र अर्की में राहुल गांधी के जन्मदिवस पर गरीब लोगों और प्रवासी परिवारों को कांग्रेसजनों ने राशन वितरित किया । जयनगर व लग पंचायत में सोलन जिला के प्रभारी गोल्डी चौधरी व अर्की विधानसभा के युवा अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने गरीब परिवारों ,प्रवासी परिवारों को राशन वितरित किया गया । अशोक भारद्वाज ने कहा कि यह मुहिम पूरी अर्की में की जाएगी गरीब परिवारों को एवं जरूरतमंद परिवारों को प्रत्येक पंचायत में राशन वितरित किया जाएगा
इस मौके पर शशिकांत बीडीसी सदस्य बलेरा वेद राज लाइक राम विक्रम सिंह राजेंद्र भारद्वाज राज पराशर इत्यादि युवाओं ने भाग लिया ।
वहीं अर्की में कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भीम सिंह ठाकुर की अगुवाई में भी कामगारों व श्रमिको को फल व राशन वितरित कर भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस मनाया गया । इस मौके पर उनके साथ अखिलेश ठाकुर,धीरज,लक्ष्मण,देवेंद्र,ललित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
