बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट(18जून)
गत दिनों कोरोना से पॉजिटिव हुई पंचायत मांगल के गांव सहनाली में होम आइसोलेशन किट प्रदान की। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने कोरोना पीड़ित मरीजो का हाल चाल भी जाना।ग्राम पंचायत मांगल की प्रधान उर्मिला रघुवंशी व उपप्रधान सीता राम ठाकुर ने लोगों से अपील की कि सभी अपना कोरोना टेस्ट करवाएं,ताकि संक्रमण की रोकथाम समय पर हो सके।

उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखे व मास्क का प्रयोग करें तथा सभी लोग कोविड 19 कि रोकथाम हेतु टीकाकरण अवश्य करवाएं।उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकार और प्रशासन उनकी हर सम्भव मदद के लिए हर समय तैयार है।
इस मौके पर पंचायत प्रधान मांगल उर्मिला रघुवंशी,उप प्रधान सीताराम ठाकुर,भाजपा मंडल सचिव व समाजसेवी धनीराम चौहान,वार्ड मेंबर किरण वर्मा,शेर सिंह,नरपत राम मौजूद रहे।
