
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ( 18जून)
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक नशेड़ी को हुड़दंग करना उस समय महंगा पड़ गया जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसका मेडिकल करवाया। तुलसी राम पुत्र रामानंद गांव अली के ही भाई भगत राम ने पुलिस को शिकायत दी कि तुलसीराम नशे की हालत में घर में गाली गलौज करता है और घरवालों के रोकने पर उन्हें मारने की धमकियां देता है उसने इस प्रकार घर का माहौल खराब कर रखा है।
एस एच ओ जीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने पहले तो उसे समझाने की कोशिश की लेकिन उसने हुड़दंग करना पहले की भांति जारी रखा है,बार-बार समझाने पर जब वह व्यक्ति नहीं माना तो पुलिस ने यह मानकर कि कहीं यह कोई संगीन जुर्म न कर दे इसलिए उसे हिरासत में लिया और उसका मेडिकल करवाया तथा उस पर आईपीसी की धारा 107/151 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।
डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आज अभियुक्त को जमानत पर छोड़ दिया गया ।
