
बाघल टाइम्स
दाडलाघाट (18 जून) दाड़लाघाट के साथ लगती पारनु तथा चाखड़ पंचायत सहित अन्य सवारिया जब शुक्रवार को दाड़लाघाट पारनु लिंक रोड पर खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी तो सोलन से कंधर जाने वाली हिमाचल परिवहन कि बस लगभग 4:00 बजे दाड़ला कंसवाला लिंक पर पहुंची।लेकिन उक्त रुट की बस जब अपने पुराने रूट पर नहीं अपितु वाया दाड़लामोड़ होकर कंधर जा रही थी।
सवारियों को जैसे ही इस बात की भनक लगी ,उन्होंने बस को वहीं रोक लिया और अपने पुराने गंतव्य पर चलने को कहा। लेकिन बस चालक ने आनाकानी की कि आज से रूट चेंज हो गया है।लेकिन सवारियों ने एक न मानी और बस को रोककर वहीं बस के आगे खड़े हो गए। इस दौरान चालक ने आरएम सोलन से बात की तो आर एम सोलन ने चालक को बस वाया कंसवाला ले जाने के आदेश दे दिए ।
लोगों का कहना था कि यह रूट लगभग 6 वर्षों से चल रहा है। जिसे बदलना उचित नहीं है।
इस मौके पर पारनु पंचायत के प्रधान केशव राम,उपप्रधान खेमराज,बुघार पंचायत के उप प्रधान मंसाराम,पूर्व प्रधान विद्यासागर व पूर्व उप प्रधान मनी राम भी जनता के साथ मौजूद रहे।
