वीरभद्र सिंह द्वारा विकास कार्यो के लिए आर्की को करोड़ो का बजट, भाजपा की नाकामी से नहीं हो रहा कार्य : अवस्थी

image

बाघल टाइम्स

(अर्की 11जून)अर्की से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी द्वारा कोविड किट बांटने का कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित है । पूरा समाज कोविड महामारी से त्रस्त है और ऐसे समय में स्थानीय भाजपा नेता द्वारा इस तरह की होछी राजनीति करना स्वीकार्य नही है ।और यदि वे जनता के सच्चे हितैषी है तो सर्वप्रथम अर्की विधानसभा क्षेत्र में जो विकास कार्य ठप्प पड़े है उन्हें शुरू करवाने में दिलचस्पी दिखा कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाएं ।
यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महा सचिव संजय अवस्थी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही । उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर सत्ता में बैठी सरकार के भाजपा नेता को चाहिए कि अर्की क्षेत्र के जो कार्य बन्द पड़े है उन्हें जल्द से जल्द शुरू करे । ताकी लोगों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में ऐसे नवनिर्मित भवन उदघाटन की राह देख रहे है जिनका लोकार्पण तक नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक वीरभद्र सिंह द्वारा विकास योजनाओं के लिए करोड़ो रूपये का बजट उपलब्ध करवाया गया है। लेकिन दुर्भाग्यवश इन योजनाओं को शुरू नहीं किया जा रहा है कहा कि जनहित में देखते हुए जल्दी पूरा करवएं । कहा कि आज दाड़लाघाट के सीएचसी का भवन सफेद हाथी बना हुआ है । दाड़लाघाट व जयनगर के डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण शुरू नहीं किया गया है । प्रदेश में भाजपा की सरकार बने करीब चार साल हो गए है मगर अर्की क्षेत्र के लिए ये नेता एक भी नई योजना जनहित में नही ला पाए है । जो कि एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए रुके विकास कार्यो को करवाने में तेजी लाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!