
बाघल टाइम्स
अर्की (10 जून) ग्राम पंचायत मटेरनी के जगोता बंधुओ को कोरोना महामारी के दौरान प्रशासन की सहायता करने हेतु एस डी एम विकास शुक्ला द्वारा वीरवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शुक्ला ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान रोशन लाल जगोता ,प्रकाश चन्द जगोता व सुरेश जगोता ने ज़रूरतमंदों लोगों की सहायता कर राशन बांटने ,लंगर लगाने व सब्जियों सहित अन्य सामग्री देने के अलावा गौशाला के निर्माण में भी अपना सराहनीय सहयोग दिया।
इस मौके पर जगोता बंधुओं ने विकास शुक्ला को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी भेंट किया गया । शुक्ला ने जगोता बंधुओं का आभार जताते हुए कहा कि यह कंसंट्रेटर दूरदराज की पंचायत मटेरनी में स्थापित किया जाएगा व भविष्य मे भी इसी प्रकार से सहयोग की आशा की।
