
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट
(9 जून) शिमला मंडी राजमार्ग पर भराडीघाट के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई जिस कारण गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस थाना दाड़लाघाट में गाड़ी में सवार महिला रेखा पत्नी सुदर्शन सिंह गांव व डा.टकोली तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा ने शिकायत दर्ज कर बताया कि वह अपनी सास कौशल्या देवी को इलाज व चेकअप करवाने के लिए आई जी एम सी शिमला जा रहे थे।

वाहन मालिक त्रिलोकचंद पुत्र प्रकाश चंद निवासी जवाली जिला कांगड़ा कार को स्वयं चला रहा था। भराड़ीघाट से आगे उत्तराई में गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। जिस कारण गाड़ी में सवार सभी लोगों को चोटे आई है जिन्हें 108 द्वारा इलाज के लिए अर्की अस्पताल पहुंचाया।
डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक के खिलाफ लापरवाही से तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
