बाघल टाइम्स
बिलासपुर

(8जून ) बिलासपुर जिला की रहने वाली एक 13 साल की बच्ची ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिस कारण उसकी मौत हो गई। मौत का कारण परिजनो द्वारा मोबाइल का अधिक प्रयोग करने पर उसे रोकने की नाराजगी बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची ने उस समय ज़हर खा लिया जब उसके माता पिता ने उसे मोबाइल चलाने से रोकते थे । परिजनो सहित स्थानीय लोग बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए जाहू ले गए परन्तु उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे भोरंज अस्पताल रेफर किया । जहाँ उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया ।

जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, उन्होंने बताया कि वे काम के लिए गए थे और जब वह दोपहर में खाना खाने के लिए घर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी को उल्टियाँ आ रही थी। उनके पूछने पर बेटी ने बताया की उसने जेहरिला पदार्थ खा लिया है।
पिता ने बताया की वे बेटी को ज्यादा मोबाइल चलाने से मना करते थे और साथ ही आस पड़ोस में भी जाने से मना करते थे। इसी बात को लेकर उनकी बेटी जिद्द करती थी।
डी एस पी बिलासपुर अनिल कुमार ने यह बताया की पिता के बयान आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जाएगी।