
बाघल टाइम्स
अर्की
(8जून) प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए कार्यक्रम शिक्षक अभिभावक संवाद के अंतर्गत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में दो दिवसीय ई पीटीएम का आयोजन किया गया ।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ मीना गुप्ता ने बताया कि इस ऑनलाइन मीटिंग में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के अभिभावकों को प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के द्वारा कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम हर घर पाठशाला साप्ताहिक व्हाट्सएप क्विज, शिक्षकों द्वारा आयोजित लाइव कक्षाएं आदि की विस्तृत जानकारी अभिभावकों के समक्ष रखी ।

उन्होंने बताया कि अभिभावकों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई । क्विज में छात्राओं के प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई तथा बच्चों की पढ़ाई से संबंधित अभिभावकों के प्रश्नों और उनकी चिंताओं को दूर किया गया ।
ई पीटीएम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में 300 से अधिक अभिभावकों से संवाद किया गया । पाठशाला की प्रधानाचार्या डॉ मीना गुप्ता ने कहा कि पाठशाला के सभी अध्यापक तन-मन-धन से बच्चों को पढ़ा रहे हैं तथा बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई में रुचि ले रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस ईपीटीएम का संचालन स्कूल के सभी प्राध्यापक व अध्यापकों ने किया । जिसमें डॉ देवी चंद, निर्मल गौड, भारतेंदु भार्गव, भुवनेश्वर ठाकुर , मेहर चंद हरनोट, रेणू बाला, अंकित कौंडल, श्याम लाल, लज्जा गुप्ता, निशा, शिवानी ठाकुर, भावना, शकील कुरैशी, इत्यादि ने अभिभावकों से ईपीटीएम किया ।
