
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट
6 जून : आयुर्वेदिक अस्पताल मांगल में काफी दिनों से रिक्त चल रहे फार्मासिस्ट ने पदभार संभाल लिया है। वंही पद को भरने के लिए मांगल,बागा (करोग) व बैरल तीनों पंचायत के लोगों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर,स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल व बीजेपी नेता व हिमकोफेड के चेयरमैन रत्न सिंह पाल का आभार जताया है।
इसके अलावा स्थानीय लोगों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगल में हिंदी और इतिहास के प्रवक्ता के पद भरने तथाा बैरल में ए एन एम की नियुक्ति हेतु भी धन्यवाद किया है।

साथ ही स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शीघ्र पी एच सी मांगल में डॉक्टर ,नर्स ,उप स्वास्थ्य केंद्र हवानी में एमपीडब्ल्यू, बैरल में एमपीडब्ल्यू व स्कोर में उप स्वास्थ्य केंद्र में खाली चल रहे पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। इसके साथ साथ परगना मांगल की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एंबुलेंस देने की भी मांग की है।
इस दौरान भाजपा मंडल सचिव धनीराम चौहान,किसान मोर्चा अर्की मंडल उपाध्यक्ष अजीत सेन,कार्यकारिणी सदस्य हुकमचंद,चंपा चौहान,मछुआर संघ के प्रधान दीतू राम ठाकुर,बीजेपी जिला सदस्य लालमन चौहान,बीजेपी वरिष्ठ नेता बृज लाल चौहान,दयानंद शर्मा,भगत राम चौहान,प्रेम लाल चौहान,चुन्नीलाल चौहान,सोसायटी प्रधान मुंशी राम चौहान,ग्राम पंचायत मांगल की प्रधान उर्मिला रघुवंशी,उपप्रधान सीताराम ठाकुर,प्रधान ग्राम पंचायत बेरल ललिता व समस्त जनता ने सरकार का खाली चल रहे पदों को भरने के लिए धन्यवाद किया
