
बाघल टाइम्स
अर्की

6 जूूून : उपमण्डल की ग्राम पंचायत खनलग के गांव टुकाणा में एक व्यक्ति की मकान तथाा गौशाला के समीप लगे बिजली के पुराने पोल के कारण दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।
गांव टुकाणा के निवासी उमेद राम ने कहा कि काफी वर्षो पहले उनके घर के ऊपर बिजली विभाग द्वारा पोल लगाया गया था। अब यह पोल नीचे से जंग लगने के कारण काफी खराब हो चुका है जो कभी भी गिर सकता है। कारणवश गाँव में कोई दुर्घटना हो सकती है।

उन्होने बताया कि सढे हुए पोल के साथ ही उनका घर है तथा रात को तेज बारिश व तूफान चलने के डर से उन्हें अपने परिवार सहित दूसरे के घरो में शरण लेनी पड़ती हैं । यही नहीं इसी के साथ एक गौशाला भी है जिसमें अक्सर पशु बंधे रहते हैं।
उमेद राम ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने कई मर्तबा मौखिक व लिखित रूप में इसकी सूचना विभाग को दी है लेकिन इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई । उन्होंने कहा कि पोल के गिरने से गाँव में मकान या किसी जान माल की हानि होती है तो विभाग इसका जिम्मेवार होगा।