
बाघल टाइम्स
नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश में पिता पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है । जहाँ एक नाबालिग बेटी को सौतेले पिता द्वारा अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला दर्ज हुआ है ।

फिलहाल मामले के आरोपी व्यक्ति की अभी तक गिरफ्तारी सूचना नहीं है। लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार, ज्वालामुखी के पुलिस थाना के अंतर्गत एक गाँव की 17 वर्षीय नाबालिग ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि गत 1 जून को अपने घर के पास खेतों में पालतू बकरियां चरा रही थी। वहीं पर मौका पाकर उसके सौतेले पिता ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। लड़की ने इस घटना के बारे में पुलिस थाना खुण्डिया में शिकायत दर्ज करवाई है।

उधर आरोपी पिता पर भारतीय दंड संहिता 376,506 व पोस्को एक्ट सेक्शन 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है| डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नाबालिग लड़की की शिकायत पर उसके पिता पर अलग अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।