
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट
2 जून : कोरोना कर्फ्यू के चलते ग्राम पंचायत घनागुघाट में 2 जून को आयोजित होने वाला दंगल का आयोजन नहीं हो सका। सरकार द्वारा ऐसे आयोजनों पर रोक के चलते इस मेले की केवल रस्में ही निभाई गई।

जानकारी देते हुए स्थानीय पंचायत के उप प्रधान प्रवीण ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के चलते इस बार खेल मैदान में आयोजित होने वाले मेले व दंगल का आयोजन नहीं हो सका।उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान मधुबाला की अध्यक्षता में कोविड नियमों की पालना करते हुए देवी देवताओं व अखाड़े की पूजा अर्चना कर मेले की रस्म को निभाया गया,वहीं ईश्वर से जल्द से जल्द कोरोना महामारी पर काबू पाने व खुशहाल जीवन व्यतीत करने को लेकर प्रार्थना की गई ।
इस मौके पर बीडीसी सदस्य दीपिका ,वार्ड सदस्य कुलदीप ,धर्मपाल ,देवीचंद ,कुसुम लता , सावित्री व सोनिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे
