
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

2 जून : उपमंडल में लगातार हो रही भारी बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया,वहीं क्षेत्र में कई जगह सड़कें ल्हासे गिरने से अवरूद्ध हो गई। दूरदराज की ग्राम पंचायत कंधर के गांव टिकरू व कंधर गांव में बारिश से भारी तबाही होने से नुकसान हुआ है। लोगों का कहना है कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन करोड़ों की संपत्ति मलबे के नीचे दब चुकी है।
ग्राम पंचायत बैरल में बारिश से काफी नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत मांगल की प्रधान उर्मिला देवी व उपप्रधान सीता राम ठाकुर ने बताया कि मलबे से कई छोटी गाड़ियां दब चुकी हैं। लोगों के घरों में पानी और मलबा घुसा है।वहीं कुछ ग्रामीणों की गऊशाला को भी नुकसान पहुंचा है।

इसके अलावा पानी के स्रोत भी दब चुके हैं व गाड़ियों को भी काफी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण नदी नालों में भारी पानी आने से अपने गंतव्य स्थान तक आने जाने वाले रास्ते भी बह चुके हैं,जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं कंधर बैरल को जाने वाले मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं।
प्रधान उर्मिला देवी ने कहा कि प्रशासन दवारलू,निहास, कंधर, नगारड़,के कंधर बाजार में हुए नुकसान का आंकलन कर लोगों को उचित मुआवजा दे ।
इस बारे सब तहसील दाड़लाघाट के वरिष्ठ सहायक राजेन्द्र ने कहा कि पटवारी को मौके पर स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा दिया गया। रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी ।