
बाघल टाइम्स
अर्की
2 जून :कोरोना वैक्सीन की ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया पर लोगों द्वारा सवाल खड़े किए जाने शुरू हो गए है । जिसको लेकर ग्राम पंचायत सुरजपुर के प्रधान ओम प्रकाश शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि गरीब व कम पढ़े लिखे लोग वैक्सीन की बुकिंग नही करवा पा रहे है।

उन्होंने कहा कि सरकार की ऑनलाइन वैक्सीन बुकिंग की प्रक्रिया की वजह से एक बार फिर मामले बढ़ सकते है क्योंकि उनकी पंचायत में वैक्सीन लगवाने के लिए अधिकतर लोग जिला के बाहर से लोग पहुंच रहे है । जिनकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। वहीं वैक्सीन की बुकिंग करवाने के बाद जो लोग नही आ रहे उनकी वजह से वैक्सीन स्थानीय लोगों को भी नही लग पा रही है। हाल ही में उप स्वास्थ्य केंद्र पिपलुघाट में बुक हुई 100 डोज में से सिर्फ 83 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई वही बची 17 डोज वापिस भेजनी पड़ी जिसे उसी दिन पंचायत के लोगों को लगाया जा सकता था।
उन्होंने कहा कि पंचायत के सिर्फ 10 लोग ही यहां टीका लगवा सके। स्थानीय स्तर पर बहुत कम लोगों को वैक्सीन लग पा रही है यहां तक कि उन्हें खुद भी अभी तक वैक्सीन नही लगी है।

उन्होने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों जिनके पास स्मार्ट फोन और आने जाने के लिए गाड़ी की सुविधा उपलब्ध नही है उन्हें वैक्सीन से वंचित रहना पड़ रहा है । सिर्फ दस प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन लग पा रही है।उन्होंने सरकार से इस बारे कोइ ठोस निर्णय लेने की मांग की है।