
बाघल टाइम्स
अर्की

1 जून : कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए डुमैहर पंचायत के पंचायत घर में भी कोविड-19 टीकाकरण किया गया। पंचायत प्रधान किरण कौंडल ने बताया कि पंचायत घर में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं के लिए कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई। वहीं स्वस्थ्य विभाग की टीम ने लगभग 100 लोगों का टीकाकरण किया।
किरण कौंडल ने लोगों से आह्वान किया है कि कोविड महामारी के बचाव के लिए सभी मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे तब ही इस महामारी से बचा जा सकता है। इस दौरान टीकाकरण के लिए पहुंचे युवाओं ने भी मास्क व उचित शारीरिक दूरियों का पालन करते हुए सफल टीकाकरण में भाग लिया

इस मौके पर उपप्रधान कर्मचन्द, दलीप पाल, बाबूलाल, धर्मेंद्र, सुनील, चमन,तरुण ,रमन ,संजू, नीलम,आशा व कांता सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।