
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

1 जून : मंगलवार को ग्राम पंचायत धुन्दन के कई क्षेत्रों में पंचायत समिति कुनिहार के उपाध्यक्ष मनोहर लाल ने सैनेटाइज़र करवाया। इस मौके पर धुन्दन के बाजार,डाकघर,नागरिक अस्पताल,पशु औषधालय सहित अन्य जगहों पर सैनेटाइजेशन किया गया।
उपाध्यक्ष मनोहर लाल ठाकुर (सोनू) ने कहा कि वह जन सेवा भाव से इस कार्य को करते आ रहे है।उन्होंने कहा बाज़ार खुलने से अब सभी दुकानों में आवाजाही शुरू हो गई है।इसके साथ ही अस्पताल में 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो गया।

इस टीकाकरण में जिला बिलासपुर,मंडी व हमीरपुर इत्यादि से लोग धुन्दन पहुंच रहे है।जिस कारण बाहरी लोगों के आने से सैनेटाइजेशन करने का काम बहुत जरूरी था।उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक वीरभद्र सिंह द्वारा दिए गए ऑक्सीमीटर चिकित्सकों को भेंट किए गए व लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक भी किया गया।
इस मौके पर अमरचंद,वीरेंद्र,गीतेश शर्मा सहित युव भी मौजूद